उत्तराखंड

एसएसपी ने 56 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

देहरादून। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून ने मंगलवार को पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन के दौरान एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

सैनिक सम्मेलन में बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वाले कुल 56 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसएसपी ने सम्मानित पुलिस कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा की भावना ही पुलिस की असली पहचान है। उन्होंने सभी कर्मियों को भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर को 300 बेड एवं 100 एमबीबीएस सीटों की मिली मंजूरी 

सम्मानित होने वालों में कोतवाली, डोईवाला, राजपुर, विकासनगर, डालनवाला, रायपुर, रानीपोखरी, पटेलनगर, कालसी, एसओजी, सीसीटीएनएस, दूरसंचार, प्रेमनगर और एनआईयू देहरादून से जुड़े पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

एसएसपी ने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित करना बल में सकारात्मक माहौल बनाता है और अन्य पुलिसकर्मियों को भी बेहतर कार्य के लिए प्रेरणा देता है। सम्मेलन के अंत में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने पर भी चर्चा की गई।

सम्मानित किये गये पुलिस कर्मियों का विवरण :- 

कोतवाली :

1-उ0नि0 संदीप कुमार
2- का0 सोनी कुमार
3-का0 चन्दन सिंह

डोईवाला :

4-का0 मौ0अरशद

राजपुर :

यह भी पढ़ें 👉  शिमला बाईपास क्षेत्र में दो व्यावसायिक कॉम्पलेक्स सील

5- म0उ0नि0 ज्योति पंवार
6- उ0नि0बलवीर सिह रावत
7- का0 ललित रावत

विकासनगर :

8- नि0 विनोद सिंह गुसाई
9- उ0नि0 विवेक भण्डारी,
10- का0 ना०पु० रविन्द्र चौहान

डालनवाला :

11- निरी0 मनोज कुमार मैनवाल
12- व0उ0नि0कुलेन्द्र सिंह रावत
13- उ0नि0 रवि प्रसाद
14- हे0का0 भगवान सिंह कठैत
15- का0 मोहन सिंह
16- का0 जसवीर कुमार
17-का0 सतेन्द्र कुमार

रायपुर :

18-हे0का0 सुनील रावत
19-कानि0 पंकज ढौंडियाल

रानीपोखरी :

20- उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी
21- हे0का0 धीरेन्द्र यादव
22- का0 रोशन राणा
23- का0 दुष्यन्त कुमार
24- का0 करमजीत सिंह
25- का0 तेज सिंह
26- का0 शशिकांत
27- का0 रवि कुमार

पटेलनगर :

28-उ0नि0 मुकेश थलेडी
29-उ0नि0 महावीर सिंह सजवाण
30-का0 अरशद अली
31-का0 आबिद अली
32-का0 विकास कुमार
33-का0 बृजेश कुमार
34-का0 जितेन्द्र कुमार
35-का0 सोमपाल सिंह

यह भी पढ़ें 👉  महाराज ने पिथौरागढ़ को दी 2389.44 लाख की सौगात

कालसी :

36- का0 नरेश पन्त

एस0ओ0जी0 :

37- निरीक्षक मुकेश त्यागी
38- उ0नि0 संदीप चौहान
39- उ0नि0 चिंतामणी मैठानी
40- का0 नवनीत सिंह नेगी
41- का0 आशीष शर्मा
42- का0 ना0पु0 ललित
43- का0 पंकज
44- का0 अमित
45- का0 सोनी कुमार
46- का0 शीशपाल रावत
47- का0 मनोज कुमार
48- का0 शीशपाल रावत
49- का0 चालक विपिन

CCTNS :

50-उ0नि0 टीना रावत
51- हे0का0 142 अनिल शाह
52- म0का0 64 दीपा नेगी

दूरसंचार

53- अ0उ0नि0 (पु0दू0) दीपक रावत
54- मु0आ0 (पु0दू0) विपिन चौहान

प्रेमनगर :

55-हो0गा0 1366 आशीष सुन्दरियाल

*एनआईयू देहरादून :*
56 : आरक्षी गौतम कुमार

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top