एसटीएफ की गैंगस्टर/इनामी अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
सरकारी नौकरी लगाने का लालच देकर लाखों रूपये की ठगी करके 05 साल से गायब 25 हजार रूपये के ईनामी अपराधी पूर्व ग्राम प्रधान कुंजा बहादुरपुर हरिद्वार को एसटीएफ ने चण्डीगढ़ से किया गिरप्तार।
पिछले पांच सालों से अपना नाम पता वेष बदलकर होटल में छिप कर रह रहा था, शातिर ठग। हर बार अपना ठिकाना बदलकर हो जाता था, गायब
जनपद हरिद्वार में कई लोगों से लाखों रूपये की ठगी करके हो गया था चंपत।
विगत 15 दिवस में एसटीएफ टीम ने किये 07 कुख्यात ईनामी अपराधी गिरप्तार
हरिद्वार/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड एसटीएफ ने 25000 के इनामी ठग को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी पिछले पांच सालों से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
एसटीएफ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम अमर सिंह है, जो मूल रूप से हरिद्वार जिले के कुंजा बहादुरपुर गांव का रहने वाला है। वहीं अमर सिंह गांव का प्रधान भी रहा चुका है।
अमर सिंह पर आरोप है, कि वो सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए ठगी कर चुका है। उत्तराखंड एसटीएफ ने अमर सिंह को चंडीगढ़ के होटल गोल्डन जन्नत में दबिश देकर गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ ने बताया कि पुलिस के बचने के लिए अमर सिंह लगातार अपना नाम और पहचान बदलकर अलग-अलग शहरों में रहा था। इसीलिए वो पुलिस के हाथ नहीं आ पा रहा था।
अमर सिंह पुलिस को चकमा देने के लिए लंबे समय से चंडीगढ़ में नाम बदलकर रह रहा था, इसके साथ ही वो राजस्थान में ओशो आश्रम में ध्यान लगाने के लिए जाया करता था, ताकि उस पर किसी को शक न हो।
एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि अमर सिंह कुंजा बहादुरपुर गांव का प्रधान भी रह चुका है, अपने प्रधानी के कार्यकाल में अमर सिंह ने कई लोगों को झांसे में लिया और उन्हें सरकारी नौकरी का सपना दिया।
सरकारी नौकरी लगवाने के बदले अमर सिंह ने उन लोगों से मोटी रकम ली, हालांकि बाद में न तो लोगों की नौकरी लगी और न ही वो उनका पैसा वापस किया।
एसटीएफ के मुताबिक अमर सिंह की इस करतूत से उसका अपने पूरे परिवार से संपर्क भी खत्म हो गया। अमर सिंह के खिलाफ साल 2018 में कोतवाली रूड़की में धोखधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया था, तभी से वह फरार चल रहा था।
बता दें कि बीते 15 दिनों में एसटीएफ 7 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें