- STF के साथ संयुक्त चैकिंग में 400 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करो को धर दबोचे।*
रिपोर्ट जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
उत्तराखंड धामी सरकार द्वारा देवभूमि उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं इस थीम को तार-तार करते हुए हरिद्वार जनपद के खानपुर क्षेत्र में लगातार नशा तस्करों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है, और सरकार की इस थीम पर पतीला लगाने का काम कर रही है।
आपको बता दें कि धामी सरकार के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि -2025 अभियान को सफल बनाने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हरिद्वार जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिये अवैध शराब, स्मैक, व चरस आदि तस्करों की कमर तोड़ने के लिए लगातार विशेष अभियान चला रही है।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर एसटीएफ व खानपुर पुलिस ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया, जिसमें चैकिंग के दौरान पुलिस को बालावाली चैक पोस्ट खानपुर के पास दो व्यक्तियों के पास से अवैध स्मैक मिला, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इन दोनों ने पूछताछ पर बताया कि वह स्मैक बरेली से खरीदकर कासमपुर गांव के फिरोज पुत्र निसार को देने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना खानपुर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगणों के विरुद्व पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत है, दोनों अभियुकगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय में पेश किये जा रहे है।
एसटीएफ व खानपुर पुलिस द्वारा आजम पुत्र नुरहसन निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जनपद हरिद्वार उम्र-40 वर्ष, जबकि अशरफ पुत्र मुनफैत निवासी ग्राम बुड्ढाहेड़ी थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र- 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा अभियुक्त आजम के पास से 140 ग्राम अवैध स्मैक, जबकि अशरफ से 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में निहारिका सेमवाल क्षेत्राधिकारी लक्सर, मनोहर रावत थानाध्यक्ष खानपुर, उ0नि0 सत्येंद्र नेगी एसटीएफ देहरादून, उ0नि0 बबलू चौहान थाना खानपुर, अ0 उ0नि0 चिरंजीव एसटीएफ देहरादून, हे0का0 सुधीर कैशला एसटीएफ देहरादून, हे0 का0 नरेंद्र पुरी एसटीएफ देहरादून, का0 गम्भीर एसटीएफ देहरादून, का0 अमित एसटीएफ देहरादून, का0 सतेंद्र थाना खानपुर आदि शामिल रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें