- एलयूसीसी पीड़ितों का धरना प्रदर्शन जारी
कोटद्वार। द लोनी अरबन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ितों का तहसील परिसर में चल रहा धरना 60 वें दिन भी जारी रहा।
इस मौके पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एलयूसीसी में हुई वित्तीय धोखाधड़ी की जांच सीबीआई से कराने के निर्देश दिए थे लेकिन अभी तक उन्हें सीबीआई जांच शुरू होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
धरना देने वालों में अंजू डबराल, आरती नेगी, इंदू कोटनाला, सुनीता रावत, सुनीता नेगी, रजनी, ममता, पूजा नेगी, सुरेश नेगी, संदीप रावत, प्रेम सिंह, विजेंद्र रावत, राजेंद्र भंडारी, हरेंद्र शामिल रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें