उत्तराखंड

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ BIS कॉर्नर, 10 विभागों में छात्र चैप्टर

ग्राफिक एरा में बीआईएस के 10 चैप्टर बने 

देहरादून। ग्राफिक एरा भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से जुड़ गया। ग्राफिक एरा में आज बीआईएस कॉर्नर और 10 विभागों में स्टूडेंट चैप्टर शुरू कर दिए गए। आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और बीआईएस की साझेदारी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि बीआईएस (नॉर्दन रीजन) की डिप्टी डायरेक्टर जनरल स्नेह लता ने कहा कि यह पहल न केवल छात्र-छात्राओं को नवाचार और मानकों की गहरी समझ देगी बल्कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सशक्त भी बनाएगी। जब छात्र-छात्राएं गुणवत्ता और मानक की बारीकियों को आत्मसात करेंगे तभी वह उद्योग जगत में अपनी पहचान स्थापित कर पाएंगे और नए अवसरों के द्वारा खोलेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 852 ग्रामीणों ने उठाया लाभ।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने कहा कि बीआईएस हमारे देश के उत्पादों की रीड है और इसके साथ जुड़कर छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता आश्वासन और मानकीकरण की दुनिया का प्रत्यक्ष परिचय मिलेगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाएं और अपने कौशल, नवाचार और उत्ककृष्टता से राष्ट्र प्रगति में सार्थक योगदान दें।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ता शहरीकरण, भवन निर्माण में पर्यावरणीय मानकों का पालन जरूरी : तिवारी

बीआईएस के देहरादून ब्रांच ऑफिस के निदेशक सौरभ तिवारी ने कहा कि छात्र-छात्राएं भावी नवाचारों के शिल्पकार है जो उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाने में योगदान देकर आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को नई गति प्रदान करेंगे। मैकेनिकल, एयरोस्पेस, सिविल, बायोटेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एनवायरनमेंट साइंस, एलाइड साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजरिनिंग आदि 10 विभागों में स्टूडेंट चैप्टर शुरू कर दिए गए।

आने वाले समय में छात्र-छात्राओं के लिए विशेष कार्यशालाओं, राष्ट्रीय स्तर के सेमिनारों और इंटर्नशिप कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। जो उन्हें उद्योग जगत से प्रत्यक्ष जुड़ाव दिलाते हुए वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए सक्षम बनाएगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने किया। इसका संचालन वेदांशी नागर ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  हावड़ा एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्ची को जन्म, मां-बेटी दोनों सुरक्षित

इस अवसर पर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के बीआईएस नोडल फैक्लटी डा. बृजेश प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. कपिल कुमार शर्मा, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. सुधीर जोशी, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डा. कीरत कुमार गुप्ता के साथ अन्य विभागों के अध्यक्ष, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top