उत्तराखंड

वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया

वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया

प्रतियोगिता में बीबीए कोर्स के छात्र सौरभ, अंकित और वैदेही ने किया अव्‍वल प्रदर्शन

कोटद्वार। इंस्‍टीट्यूट ऑफ हॉस्‍पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज में वर्ड इंटरपिनियोर्स डे मनाया गया। आईआईसी के तत्‍वावधान में नवाचार में नए आइडिया विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज के सभागार में आयोजित समारोह का डिजिटल क्रेव हैंडीक्राफ्ट उद्योग कोटद्वार के निदेशक शैवाल रावत ने बतौर मुख्‍य अतिथि शुभारंभ किया। उन्‍होंने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को नवाचार और स्‍टार्टअप के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। कहा कि एक आइडिया युवाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  Rishikesh : कुमार खेड़ा में सड़क पर पड़े गड्ढे बने परेशानियों का शबब, समाधान की मांग

पहले आइडिया और उसके बाद उसपर लगन के साथ मेहनत करने पर सफलता अवश्‍य मिलती है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को उनके आधुनिक और चमत्‍कारी नवाचार को बढ़ाने के लिए विभिन्‍न प्रकार से आर्थिक सहायता कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अविष्‍कारों को मेक इंन इंडिया अभियान के तहत बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। उन्‍होंने छात्र छात्राओं को नए नवाचार से आज बड़ी कंपनी खड़ा करने वाले कई नामी युवा उद्योगपतियों के उदा‍हरण दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव नजदीक आते ही हरक बनेंगे कांग्रेस की मुसीबत : महेंद्र भट्ट

इस दौरान उन्‍होंने नवाचार को लेकर छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों का बेहतरीन तरीके जवाव देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। साथ ही छात्रों को समाज के हित में नए नवाचार करने की अपील की। इस अवसर पर नवाचार आइडिया में आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर बीबीए कोर्स के छात्र सौरभ रावत ने प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया। वैदेही डोगरा ने द्वितीय और अंकित रावत ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया।

यह भी पढ़ें 👉  जितेंद्र आत्महत्या कांड मामले में प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली गिरफ्तार

कालेज के प्राचार्य डॉ अश्‍वनी शर्मा ने प्रमाणपत्र देकर विजेताओं को पुरस्‍कृत किया। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, आईआईसी संयोजक असिस्‍टेंट प्रोफेसर वेद प्रकाश राठौर, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, मैनेजमेंट विभागाध्‍यक्ष असिस्‍टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र जगवान, कंप्‍यूटर साइंस विभागाध्‍यक्ष असिस्‍टेंट प्रोफेसर अनुराग सेमवाल, होटल मैनेजमेंट विभागाध्‍यक्ष असिस्‍टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र आर्य, आईक्‍यूएसई समन्‍वयक असिस्‍टेंट प्रोफेसर प्रवीन त्रिपाठी सहित सभी प्राध्‍यापक मौजूद रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top