वर्ड इंटरपिनियोर्स डे पर आईएचएमएस कॉलेज के छात्रों ने दिए नए नवाचार के आइडिया
प्रतियोगिता में बीबीए कोर्स के छात्र सौरभ, अंकित और वैदेही ने किया अव्वल प्रदर्शन
कोटद्वार। इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पीटेलिटी, मैनेजमेंट एंड साइंसेज आईएचएमएस कॉलेज में वर्ड इंटरपिनियोर्स डे मनाया गया। आईआईसी के तत्वावधान में नवाचार में नए आइडिया विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
बलभद्रपुर बीईएल रोड स्थित कालेज के सभागार में आयोजित समारोह का डिजिटल क्रेव हैंडीक्राफ्ट उद्योग कोटद्वार के निदेशक शैवाल रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को नवाचार और स्टार्टअप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि एक आइडिया युवाओं के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
पहले आइडिया और उसके बाद उसपर लगन के साथ मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार युवाओं को उनके आधुनिक और चमत्कारी नवाचार को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार से आर्थिक सहायता कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए अविष्कारों को मेक इंन इंडिया अभियान के तहत बढ़ावा देने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं को नए नवाचार से आज बड़ी कंपनी खड़ा करने वाले कई नामी युवा उद्योगपतियों के उदाहरण दिए।
इस दौरान उन्होंने नवाचार को लेकर छात्र छात्राओं के द्वारा पूछे गए सवालों का बेहतरीन तरीके जवाव देकर उनकी जिज्ञासा शांत की। साथ ही छात्रों को समाज के हित में नए नवाचार करने की अपील की। इस अवसर पर नवाचार आइडिया में आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर बीबीए कोर्स के छात्र सौरभ रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैदेही डोगरा ने द्वितीय और अंकित रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कालेज के प्राचार्य डॉ अश्वनी शर्मा ने प्रमाणपत्र देकर विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कॉलेज के कार्यकारी निदेशक अजय राज नेगी, आईआईसी संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर वेद प्रकाश राठौर, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेंद्र जगवान, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर अनुराग सेमवाल, होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र आर्य, आईक्यूएसई समन्वयक असिस्टेंट प्रोफेसर प्रवीन त्रिपाठी सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें