रुद्रपुर/इंफो उत्तराखंड
रुद्रपुर के लालपुर इलाके में गुरुवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम में आग लग गई। जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
देखें वीडियो :-
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लालपुर में महिंद्रा एंड महिंद्रा फैक्ट्री के पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम है, जहां दोपहर को अचानक से आग लग गई। एटीएम में आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके कुछ ही देर में पूरा एटीएम जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दे दी।
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एटीएम में लाखों रुपए की नकदी रखी गई थी, बैंक कर्मचारी नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें