हिल न्यूज़

डोईवाला : शुगर मिल के अधिशासी निदेशक को उत्कर्ष कार्यों के लिए किया सम्मानित

  • डोईवाला : शुगर मिल के अधिशासी निदेशक को उत्कर्ष कार्यों के लिए किया सम्मानित

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा किसान मोर्चा ऋषिकेश जिला प्रभारी राजेंद्र तड़ियाल के नेतृत्व में चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया। बृहस्पतिवार को शुगर मिल में भाजपाइयों ने ईडी डीपी सिंह से मुलाकात की।

भाजपा नेता राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि ईडी दिनेश प्रताप सिंह के मिल में हो रहे अच्छे कार्यों को विरोधी दल पचा नहीं पा रहे हैं। सिमलास ग्रांट के किसान दरपान बोरा ने कहा इस बार शुगर मिल ने किसानों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है। वहीं बुल्लावाला के किसान ओमप्रकाश कंबोज ने कहा कि एसएमएस द्वारा गन्ना पर्ची आने से विरोधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्वागत करने वालों में मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, महामंत्री रविंदर बेलवाल, संस्कार भारती नगर अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, आरती लखेड़ा, नितिन कोठारी, भारत गुप्ता, डॉ बीएस सोढ़ी, पम्मी राज, राममूर्ति ताई आदि थे।

चीनी मिल के कर्मचारियों ने किया सम्मानित

शुगर मिल डोईवाला में अधिशासी निर्देशक दिनेश प्रताप सिंह का कर्मचारियों एवं किसानों द्वारा शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

डोईवाला चीनी मिल मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक कार्य कर रहे हैं वह एक सराहनीय कार्य हैं। आज क्षेत्र का किसान व कर्मचारी भी खुश हैं और सामाजिक संगठनों के लोग भी खुश हैं।

कर्मचारी नेता विजय शर्मा ने कहा कि चीनी मिल ईडी लगातार डोईवाला चीनी मिल के हित में कार्य कर रहे हैं चीनी मिल में कई ऐसी सुविधाएं, जो कर्मचारी को नहीं मिलती थी वह कर्मचारियों की सुविधाएं शुरू कर दी गई है।

मजदूर संघ की सलाहकार सोनी कुरेशी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों को हमें सम्मान देना चाहिए। सुषमा चौधरी ने भी बताया कि डोईवाला चीनी मिल में उत्तम क्वालिटी की चीनी बन रही है। कहा की शुगर मिल चल रही है डोईवाला चीनी मिल को करोड़ों का फायदा होने की संभावना है।

इस अवसर पर अरविंद शर्मा, नीना संधू, शिवानी, अरविंदर कोर, अफजल खान, गुरुविंदर सिंह, सतपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top