देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। वहीं सत्र के पहले दिन प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 सदन में पेश किया गया।
वहीं विधानसभा सदन में 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट भी सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पेश किया।
सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में विपक्ष के विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सवाल पूछे। वहीं विपक्ष की ओर से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नियम 310 में उठाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर नियम 58 में चर्चा की जाएगी।
वहीं सदन के अंदर फिर भाजपा के मंत्री ने अपनी ही सरकार को परेशानी में डाल दिया। जिसमें विकासनगर से बीजेपी विधायक मुन्ना सिंह चैहान ने वन गुजर को लेकर प्रश्न पूछा जिस पर वन मंत्री सुबोध उनियाल ने संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए।
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विधायकों क विशेषाधिकार हनन को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने सभी दलों के विधायकों से सदन में गरिमा बनाने के लिए शब्दों और आचरण का ध्यान रखने की अपील की। साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा कर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का आग्रह किया।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें