उत्तराखंड

“डबल वोटर–डबल खेल” पर सुप्रीम कोर्ट का हंटर, कांग्रेस बोली–सच साबित हुआ आरोप : गरिमा दसौनी

  • “डबल वोटर–डबल खेल” पर सुप्रीम कोर्ट का हंटर, कांग्रेस बोली–सच साबित हुआ आरोप : गरिमा दसौनी

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फैसले को भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग पर बड़ा तमाचा करार दिया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि अदालत ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और आयोग की मनमानी पर सख़्त रुख अपनाकर साफ कर दिया है कि लोकतंत्र से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

दसौनी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहा “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान इस निर्णय से और मज़बूत हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सुनियोजित तरीके से मतदाता सूचियों में धांधली कर लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के रुख को असंवैधानिक बताया और ₹2 लाख का जुर्माना ठोक दिया। दसौनी ने कहा कि आयोग का वह परिपत्र—जिसमें दोहरी मतदाता सूचियों में नाम होने के बावजूद नामांकन रद्द न करने की बात कही गई थी—दरअसल भाजपा के “डबल वोटर-डबल खेल” का सबूत है।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, न्यायपालिका ने इस खेल पर लगाम लगाई है। अब यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के आरोप सही थे। भाजपा ने मतदाता सूची में हेरफेर कर युवाओं, किसानों और आम नागरिकों के मताधिकार पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि “डबल इंजन” सरकार दरअसल “डबल वोटर-डबल खेल” चला रही है। कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कीमत पर संघर्ष करेगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top