- “डबल वोटर–डबल खेल” पर सुप्रीम कोर्ट का हंटर, कांग्रेस बोली–सच साबित हुआ आरोप : गरिमा दसौनी
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा फैसले को भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग पर बड़ा तमाचा करार दिया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि अदालत ने मतदाता सूची में गड़बड़ी और आयोग की मनमानी पर सख़्त रुख अपनाकर साफ कर दिया है कि लोकतंत्र से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।
दसौनी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रहा “वोट चोर-गद्दी छोड़” अभियान इस निर्णय से और मज़बूत हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सुनियोजित तरीके से मतदाता सूचियों में धांधली कर लोकतंत्र को हाईजैक करने की कोशिश कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने पंचायत चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के रुख को असंवैधानिक बताया और ₹2 लाख का जुर्माना ठोक दिया। दसौनी ने कहा कि आयोग का वह परिपत्र—जिसमें दोहरी मतदाता सूचियों में नाम होने के बावजूद नामांकन रद्द न करने की बात कही गई थी—दरअसल भाजपा के “डबल वोटर-डबल खेल” का सबूत है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक, न्यायपालिका ने इस खेल पर लगाम लगाई है। अब यह साबित हो गया है कि कांग्रेस के आरोप सही थे। भाजपा ने मतदाता सूची में हेरफेर कर युवाओं, किसानों और आम नागरिकों के मताधिकार पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि “डबल इंजन” सरकार दरअसल “डबल वोटर-डबल खेल” चला रही है। कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर कीमत पर संघर्ष करेगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




