- स्वदेशी जागरण: ‘पहाड़ी ऑर्गेनिक’ ने पेश किए शुद्ध उत्पाद, आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम
देहरादून। देशव्यापी स्वदेशी जागरण अभियान ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के तहत देहरादून में स्थानीय ब्रांड “पहाड़ी ऑर्गेनिक” ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों पर आधारित यह अभियान स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने और भारतीय बाज़ार में स्थानीय उद्यमों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

उत्तराखंड की पहाड़ियों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली “पहाड़ी ऑर्गेनिक” कंपनी ने इस महत्वपूर्ण अभियान में अपने बेहद लोकप्रिय और शुद्ध उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी लगाई। अपने यूनिक और स्वास्थ्यवर्धक उत्पादों के लिए जानी जाने वाली इस कंपनी ने कार्यक्रम में कई प्रकार के पहाड़ी नमक, प्याज पाउडर, लहसुन पाउडर, अदरक पाउडर जैसे कई ऑर्गेनिक उत्पाद पेश किए। इन उत्पादों की उच्च गुणवत्ता और मनमोहक सुगंध ने आगंतुकों को खासा आकर्षित किया।

पारंपरिक कृषि को मिलेगा वैश्विक मंच
कंपनी के नॉर्थ इंडिया हेड मंथन शर्मा ने इस दौरान बताया कि ‘पहाड़ी ऑर्गेनिक’ का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की पारंपरिक कृषि पद्धतियों को पुनर्जीवित करना और स्थानीय किसानों को वैश्विक मंच तक पहुंचाना है। उनके अनुसार, “स्वदेशी अपनाने से हम न केवल अपनी संस्कृति और परंपरा को संजो सकते हैं, बल्कि रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठा सकते हैं।”

अभियान के संयोजक की भूमिका भी निभा रहे मंथन शर्मा ने जोर देकर कहा कि ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि एक सोच है जो भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का मार्गदर्शन करती है। उन्होंने कहा कि ‘पहाड़ी ऑर्गेनिक’ जैसे स्थानीय ब्रांड इसी सोच को ज़मीनी स्तर पर साकार कर रहे हैं। शर्मा ने युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों की प्राकृतिक संपदा का उपयोग कर स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जा सकते हैं।

उत्पादों की हुई जमकर सराहना, तालकटोरा के लिए चयन
कार्यक्रम में आए लोगों ने ‘पहाड़ी ऑर्गेनिक’ के उत्पादों की जमकर सराहना की और इन्हें स्वाद में उत्कृष्ट होने के साथ-साथ स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी भी बताया। प्रदर्शनी स्थल पर बड़ी संख्या में लोग ब्रांड के उत्पाद खरीदते और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते नज़र आए।
‘पहाड़ी ऑर्गेनिक’ के इस योगदान ने स्पष्ट किया कि स्वदेशी अभियान केवल आर्थिक स्वावलंबन का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह भारत की संस्कृति, परंपरा और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का भी माध्यम है। कंपनी ने यह जानकारी भी दी कि उन्हें आगामी समय में तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है।

‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के नारे को बुलंद करते हुए कंपनी ने यह संदेश दिया कि यदि हर नागरिक स्थानीय उत्पादों को अपनाए, तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करने में हर नागरिक की अहम भूमिका हो सकती है। प्रदर्शनी में मंथन शर्मा के साथ जीवांश (जोली) भी उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




