जोनी चौधरी हरिद्वार प्रभारी।
9548216591
- तहसील प्रशासन ने अवैध खनन परिवहन में 6 वाहन किए सीज
लक्सर। तहसील प्रशासन ने देर रात अभियान चलाकर अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को सीज कर दिया है। अवैध खनन के खिलाफ तहसील प्रशासन की लगातार करवाई जा रही है।
उपजिलाधिकारी लक्सर गोपाल सिंह चौहान ने बताया की अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है आज फिर अवैध खनन की सूचना पर टीम के साथ छापेमारी करते हुए अवैध खनन परिवहन करते हुए 6 वाहनों को पकड़ा गया है। वाहनों का अवैध खानन परिवहन एक्ट में चालान किया है । खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें