- अनाधिकृत जमीन पर मूर्ति लगाने पर हुआ तनाव प्रशासन ने मूर्ति हटवाई।
जोनी चौधरी लक्सर।
9548216591
खानपुर के ब्राह्मण वाला उर्फ टांडा जलालपुर गांव में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को अनाधिकृत जमीन पर लगाने को लेकर गांव में तनाव के हालात बन गए।
हालात बिगड़ते देख मामले की सूचना खानपुर पुलिस व लक्सर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को दी गई। दोनों ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को संभालने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन इसी बीच भीम आर्मी कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए और एक बार मामले में हालात बदल गए।
हालांकि प्रशासन ने काफी कोशिशों के बाद मूर्ति को हटवा दिया है, इस दौरान प्रशासन को ग्रामीणों की नाराजगी को झेलना पड़ा
वीओ हमने इस मामले में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार से बात की उन्होंने भी मूर्ति लगाने की जमीन को अनाधिकृत बताया और कहा कि मूर्ति को अनाधिकृत जमीन पर लगाया गया था जिसे सहमति के बाद हटा लिया गया है। प्रशासन से जमीन की मांग की गई है जमीन मिलते ही मूर्ति को स्थापित कर दिया जाएगा।
बाइट दीपक कुमार प्रदेश अध्यक्ष भीम आर्मी :-
वीओ गांव में तनाव को लेकर लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर से बात की गई तो मनोज ठाकुर ने बताया कि आज सुबह गांव में अनाधिकृत जमीन पर मूर्ति लगाने की सूचना मिली थी बताया गया था कि गांव में तनाव का माहौल है हम पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए और मामले को ग्रामीणों की मदद से सुलझा लिया गया है। फिलहाल मूर्ति को हटवा दिया गया है आप गांव में माहौल शांत बना हुआ है।
बाईट मनोज ठाकुर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर :-
वीओ लक्सर उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल से पूरे मामले की जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जिस जमीन पर मूर्ति को लगाया गया था वह जमीन एससी समाज की नहीं है उस पर अनाधिकृत रूप से मूर्ति लगाई गई थी जिसे काफी कोशिशों के बाद ग्रामीणों के समझौते के अनुसार हटवा दिया है।
अनाधिकृत जमीन पर किसी भी प्रकार की मूर्ति नहीं लगाने दी जाएगी फिलहाल मामले को सुलझा लिया गया है।
बाइट गोपाल राम बिनवाल उप जिलाधिकारी लक्सर :-
अधिकारी भले ही मामले को ग्रामीणों की मदद से सुलझाने की बात कर रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है जमीनी हकीकत यह है कि मूर्ति को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा मूर्ति के आसपास बैठी महिलाओं को पुलिस को जबरदस्ती हटाना पड़ा काफी देर तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच मामला तनावपूर्ण रहा लेकिन पुलिस ने मूर्ति को हटा दिया है ।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें