हिल न्यूज़

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस द्वारा शांतिकुंज की छवि धूमिल करने की एक और साजिशकर्ता को कर्नाटक से किया बेनकाब, भेजा जेल

हरिद्वार/ इंफो उत्तराखंड 

धर्मनगरी हरिद्वार जहां एक ओर पतित पावनी मां गंगा एवं उसके घाटों में लगने वाले मेलों के कारण भारतवर्ष समेत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है तो वहीं हरिद्वार में उसी पतित पावनी मां गंगा के किनारे एक ऐसा संस्थान भी है जो अपनी सादगी, धर्मोन्मुख क्रियाकलाप व वैचारिक प्रखरता के लिए भारतवर्ष समेत पूरे विश्व में जाना जाता है,

“नाम है – शांतिकुंज !”

सुबह के पवित्र वातावरण में शुद्ध मंत्रोच्चारण से दिन की शुरुआत के साथ, जहां देर शाम तक सरलता के भाव लिए, मद्धिम आवाज में गूंजने वाले भजन कीर्तन से वातावरण शुद्धिकरण की प्रक्रिया चलायमान रहती है वहां के संस्थान के प्रमुख पर अचानक दुष्कर्म जैसा भारी इल्जाम लगा देने से संस्थान से जुड़े अथवा संस्थान को जानने वाले व्यक्तियों को गहरा आघात लगा। मामला जल्द ही मीडिया जगत की सुर्खियां बन गया।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाल व्यवस्था : दून अस्पताल में बिजली गुल, अंधेरे में रहे मरीज।

दिल्ली पर दर्ज जीरो F.I.R में उक्त गंभीर मुकदमे की S.I.T से जांच उपरांत कोई सबूत न पाए जाने पर F.R (अंतिम रिपोर्ट) को माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त करते हुए पुनः विवेचना के आदेश दिए। विवेचना महिला S.I किरण गुसाईं के सुपुर्द होने पर उनके द्वारा समय-समय पर दिल्ली, पटियाला, कुरूक्षेत्र, मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर जाकर हाई-प्रोफाइल केस की गहराई से परत-दर-परत विवेचना किए जाने पर कई राज उजागर हुए और स्पष्ट हुआ कि संस्थान के प्रमुख प्रणव पंड्या व शैलबाला पर एक सोची समझी साजिश के तहत शांतिकुंज के ही कुछ अनुयाई जिनको संस्थान द्वारा अनुशासनहीनता अथवा वित्तीय अनियमितता का दोषी पाए जाने पर शांतिकुंज से नियमानुसार निकाला गया था, के द्वारा बदला लेने की नीयत से गहरा षड्यंत्र कर ऐसा घृणित कार्य किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर को 300 बेड एवं 100 एमबीबीएस सीटों की मिली मंजूरी 

विवेचना के दौरान कुल 8 साजिशकर्ताओं में से 5 व्यक्तियों मनमोहन, तोषण साहू, हरगोविंद गुप्ता, सुनीता शर्मा एवं चंद्रकला साहू को पूर्व में हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि साजिशकर्ता राजेश अग्रवाल को 41 ‘क’ सीआरपीसी का नोटिस दिया गया है।

कल कर्नाटक से उक्त साजिश में शामिल हेमलता साहू को गिरफ्तार करने में हरिद्वार पुलिस को सफलता हाथ लगी है।

उक्त आरोपियों में से एक महिला के शिकागो (अमेरिका) में रहकर इस साजिश में प्रमुखता से शामिल होने के साक्ष्य पाए जाने पर गिरफ्तारी के लिए ठोस प्रयास जारी हैं जिसमें इस तथ्य की भी पुष्टि की जा रही है कि क्या उसके द्वारा इस साजिश के लिए लगातार फंडिंग की जा रही थी…विवेचना जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए ने अवैध प्लाटिंग की ध्वस्त

शांतिकुंज जैसी संस्था के बारे में कहा जाता है कि यहां मनुष्य में मनुष्यता को निखारा जाता है। ऐसे में हरिद्वार पुलिस द्वारा इतनी पवित्र संस्था को बदनाम करने की इस गहरी साजिश का पर्दाफाश कर साजिशकर्ताओं की दुष्टता को उजागर किया गया है।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ये रहे धामी कैबिनेट बैठक (dhami cabinet baithak) के महत्वपूर्ण फैसले, देखें मुख्य बिंदु

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top