देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) से 314 कैडेट्स पास आउट होकर आज देश की सेना में अफसर (army officer) बन गए हैं। वहीं इस परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी (Yogendra Dimri) ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
वहीं शनिवार सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ ही परेड शुरू हुई। आईएमए (IMA) की इस बार की पासिंग आउट परेड (passing out parade) में कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट हुए हैं, इनमें से 314 भारतीय मूल के कैडेट्स परेड में अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए हैं।
आईएमए पासिंग आउट परेड (IMA passing out parade) में 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट्स भी पास आउट होकर अपने-अपने राष्ट्र के सेना में शामिल होंगे। आज की पासिंग आउट परेड में उत्तराखंड के 29 कैडेट्स (29 cadets of Uttarakhand)भी पास आउट हुए हैं।
इन्हें मिला अवार्ड (Award) :-
स्वार्ड आफ आनर– पवन कुमार
स्वर्ण पदक – पवन कुमार
रजत पदक– जगजीत सिंह
रजत पदक टीजीसी – अभिषेक शर्मा
कांस्य पदक – प्रापु लिखित
चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर– जोजिला कंपनी
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें