उत्तराखंड

बड़ी खबर : सीएम धामी कार्यालय में इन अधिकारियों के कार्य विभाजन। मिली यह अहम जिम्मेदारी। देखें आदेश

इंफो उत्तराखंड/ देहरादून

मुख्यमंत्री सचिवालय के सभी कार्यों का शीघ्रता और सुगमता के साथ निपटारा करने के लिए वहां तैनात अधिकारियों के बीच कार्य विभाजन कर दिया गया है विशेष प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार को अन्य जिम्मेदारों के साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया से जुड़े कार्यों का दायित्व भी सौंपा गया है

 

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोक सभा, राज्य सभा व भारत सरकार के सभी मंत्रीगण अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उच्च स्तरीय पदाधिकारियों समन्वय रखने व IPS अवस्थापना से जुड़े अहम कार्य सौंपे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

 

 

विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार को विभिन्न विकास एवं शासकीय कार्यों का विभिन्न मीडिया तंत्र (यथा इलैक्ट्रॉनिक, प्रिंट, सोशल आदि) के माध्यम से बृहद प्रचार-प्रसार से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।

 

गृह विभाग के अन्तर्गत आई०पी०एस० की स्थापना (पदोन्नति / तैनाती) सम्बन्धी कार्यों को छोड़कर अन्य समस्त कार्य, आपदा प्रबन्धन, संस्कृति एवं धर्मस्व, खादी ग्रामोद्योग, जनगणना, पुनर्गठन भाषा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, अभिसूचना, प्रोटोकॉल, राज्य सम्पत्ति, खेल एवं युवा कल्याण आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग भी सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

 

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को विवेकाधीन कोष से संबंधित कार्यभार देखेंगे। साथ ही पीडब्ल्यूडी नागरिक उड्डयन ऊर्जा से जुड़ी सभी फाइलें व सौंपे गए कार्य वे समय समय पर सीएम के पास ले जाएंगी।

 

 

सचिव शैलेश बगौली को नगर विकास आवास वित्त और गोपनीय मंत्री पद से जुड़े समस्त दायित्व और फाइलों का जिम्मा सौंपा गया है। वही प्रभारी सचिव एसएन (SN) पांडे को सीएम (CM) की घोषणा और बैठकों में लिए गए फैसले के अनुरूप कार्य करेंगे और साथ ही कार्मिक सचिवालय प्रशासन की फाइलों को वह सीएम के सामने पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

 

 

राधा के लिंक अफसर अभिनव, अभिनव के मीनाक्षी-मीनाक्षी के शैलेश बगौली-शैलेश के एसएन पांडे-एसएन के शैलेश होंगे। एक-दूसरे की गैर मौजूदगी में ये अफसर एक-दूसरे का कार्य संभालेंगे।

 

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top