पौड़ी में ब्रिटिशकालीन पुराने कलेक्ट्रेट परिसर को संवारने की कवायद तेज।
रिपोर्टर–भगवान सिंह
पौड़ी में जल्द ही पुराना ब्रिटिशकालीन कलेक्ट्रेट परिसर अब एक नए स्वरूप में यहां के लोगो और पर्यटकों को नजर आएगा। इस हेरिटेज बिल्डिंग को संवारने की कवायद जिलाधिकारी के निर्देशों पर अब तेज कर दी गई है।
देखें वीडियो :-
जिलाधिकारी ने इस हेरिटेज बिल्डिंग के जीर्णोधार का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को सौंपा है, ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यहां आर्किटेक्ट के साथ मिलकर इस पूरे परिसर का सर्वे कर कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। ताकि इस बिल्डिंग को एक नया रूप दिया जा सके।
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता धन सिंह कुटियाल ने जानकारी देते हुए बताया इस ब्रिटिशकालीन धरोहर को संवाराने के लिए तेजी से कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जो आने वाले समय में अपने नए स्वरूप में नजर आएगी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें