- मोरी बाजार में वन भूमि पर बने शौचालय को वन विभाग ने तोड़ा ।
उत्तरकाशी। मोरी ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत मोरी बाजार क्षेत्र में वन भूमि पर बिना भूमि हस्तांतरण के बनाए जा रहे शौचालय को टौंस वन प्रभाग की टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई वन विभाग द्वारा दूसरी बार की गई है।
इससे पूर्व लगभग तीन सप्ताह पहले लौह सेतु के समीप वन भूमि पर शौचालय निर्माण किया जा रहा था, जिसे वन अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए वन विभाग ने हटा दिया था।
वन विभाग की इस कार्रवाई पर जिला पंचायत सदस्य पवन दास ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि शौचालय का निर्माण जनहित को ध्यान में रखते हुए उनकी देखरेख में कराया जा रहा था। यदि वन विभाग को आपत्ति थी, तो निर्माण के समय ही इसकी सूचना दी जानी चाहिए थी। बिना किसी पूर्व नोटिस के निर्माण ध्वस्त किए जाने से स्थानीय लोगों की मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हुई हैं।