खटीमा/इंफो उत्तराखंड
खटीमा के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में बड़ी दिवाली के पर्व पर अपने बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रहे पत्नी- पति को मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी।
वहीं टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि पति- पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 साल का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इस घटना के बाद दिवाली के मौके पर गांव में मातम पसरा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता थाना क्षेत्र में धर्मेंद्र राणा अपनी पत्नी विद्या देवी और (7) वर्षीय बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव नवादिया जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही मारुति वैन ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे दोनों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं। वैन चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
वहीं लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद सूचना प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर बच्चे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया है।
पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस फरार वैन चालक की तलाश कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें