लक्सर : यहां रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में शव होने की सूचना आग की तरह फैली, मचा हड़कंप
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर में रुड़की लक्सर रोड पर बहादरपुर खादर रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में शव होने की सूचना आग की तरह फैली।
शव होने की सूचना पर लक्सर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव को बाहर निकाला।
लगभग 4 से 5 दिन पुराना हो सकता है शव।
लगभग 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी पहचान।
मौके पर लगी भीड़ से पहचान कराने कि की गई कोशिश।
पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजा।
अपडेट…..
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें