उत्तराखंड

यूपीएल में चला बादशाह और नोरा फतेही का जादू।

  • यूपीएल में चला बादशाह और नोरा फतेही का जादू
  • बादशाह व नोरा के प्रस्तुति से स्टेडियम शोर से गूंज उठा

देहरादून। पुरूष यूपीएल के फिनाले में रैंपर बादशाह और वालीवुड सिंगर नोरा फतेही के गीतों का जादू चला। दर्षकों ने बादशाह व नोरा फतेही के गीतों पर जमकर झूम उठे।

रविवार को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पुरूष यूपीएल के फाइनल में मुकाबला क्रिकेट के साथ गीत और संगीत के नाम रहा। रैंपर बादशाह और सिंगर नोरा फतेही को सुनने के लिए स्टेडियम में दर्शकों  भीड लगी रही। काफी देर तक दर्शकों को सुनने का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

शाम करीब 9 बजे से बादशाह और नोरा फतेही ने धमाकेदार प्रस्तुति शुरू हुई। सबसे पहले नोरा फतेह ने ओ साथी साथी साथी, तेरी नजर लग न जाए, प्यार दो प्यार लो आदि गीतों पर शानदार नृत्य कर दर्षकों को मनोरंजन किया। उसके बाद रैंपर बादशाह ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर विवश किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

उन्होंने ये लडकी पागल है, सूट पटियाला, लडकी ब्यूटीफुल कर गई चुल आदि गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी। गीतों की प्रस्तुति देते हुए वे दर्शकों से भी कनेक्ट होते रहे। जिससे दर्शकों जमकर उत्साह भर दिया। बादशाह ने रैंप गाकर दर्शकों का दिल जीता। देर रात तक चले बादशाह के गीतों के प्रस्तुति पर दर्शक कर युवा जमकर झूम उठे।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top