उत्तराखंड

मालदेवता में दो दिवसीय रोमांचक साइकिल रेस का आगाज।

  • मालदेवता में दो दिवसीय रोमांचक साइकिल रेस का आगाज।

देहरादून। साइकिलिंग के दीवानों और खेल प्रेमियों के लिए देहरादून में एक बड़ा मौका आ रहा है। एमटीबी मालदेवता 2025 साइकिल रेस का दूसरा और भी ज्यादा रोमांचक संस्करण आगामी 27 और 28 सितंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन की जानकारी साझा करने के लिए आज उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां आयोजकों ने रेस की तैयारियों और इसके खास आकर्षणों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

राष्ट्रीय स्तर के राइडर्स से होगा मुकाबला, पहली बार ‘डाउनहिल’ रेस
इस साल के इवेंट का मुख्य आकर्षण यह है कि इसमें पहली बार राष्ट्रीय चौम्पियन और राष्ट्रीय स्तर के कई दिग्गज राइडर्स हिस्सा लेंगे। इससे स्थानीय प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर के अनुभव के साथ मुकाबला करने का मौका मिलेगा। रेस में प्रसिद्ध सेलिब्रिटी राइडर शिवेन भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

रेस के पहले दिन, यानी 27 सितंबर को उत्तराखंड की पहली डाउनहिल रेस का आयोजन किया जाएगा। यह रेस उत्तराखंड में एक्सट्रीम एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देगी और खिलाड़ियों को एक मजबूत मंच प्रदान करेगी।

300 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल, ‘बैटल ऑफ स्कूल्स’ भी
मुख्य रेस का आयोजन अगले दिन 28 सितंबर को बाइककाफ्ट, मालदेवता में होगा। इसमें देशभर से करीब 300 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेने वाले हैं। रेस में विभिन्न आयु और अनुभव वर्ग की श्रेणियां रखी गई हैं, जिनमें अंडर 14 से लेकर ग्रैंडमास्टर 50+ और महिला ओपन कैटेगरी शामिल है।

इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं और आम जनता के बीच साइकिलिंग को जीवनशैली का हिस्सा बनाना और नई प्रतिभाओं को खोजना है। इसी क्रम में, स्कूली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष कार्यक्रम ‘बैटल ऑफ स्कूल्स’ भी आयोजित किया जाएगा।
IPL क्रिकेटर आकाश मधवाल समेत कई बड़ी हस्तियां होंगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

इस इवेंट को सफल बनाने के लिए विधायक उमेश शर्मा (रायपुर), भाजपा प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान और आईपीएल क्रिकेटर आकाश मधवाल जैसी जानी-मानी हस्तियां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। आयोजकों ने विश्वास जताया कि इन अतिथियों की मौजूदगी से खेल के महत्व को और अधिक बल मिलेगा।

आयोजक नीरज भंडारी ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि साइकिलिंग केवल एक खेल न रहे, बल्कि लोगों के जीवन का अभिन्न अंग बने। हम देहरादून को देश का ‘साइकिलिंग सिटी’ बनाना चाहते हैं।”
रेस के तकनीकी सहयोग में उत्तराखंड के प्रसिद्ध साइकिलिंग ग्रुप ‘पहाड़ी पैडलर्स’ की विशेषज्ञ टीम सक्रिय है, जबकि देहरादून का साइक्लिंग ग्रुप ‘रोड स्पिन वारियर्स’ भी सहयोग कर रहा है। रेस को इस वर्ष हार्टएक्स (Hartex) ने स्पांसर किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

प्रतिभागियों और दर्शकों के मनोरंजन के लिए रेस के बाद लाइव बैंड, रैप और अन्य सांस्कृतिक परफॉर्मेंस का भी आयोजन होगा। इवेंट में देशभर से आए प्रतिभागियों को उत्तराखंड की संस्कृति से परिचित कराने के लिए पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाऊ और उत्तराखंडी गीत भी शामिल किए जाएंगे। विजेताओं को प्रोत्साहन के तौर पर पहाड़ी टोपी से सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान आयोजक नीरज भंडारी और अक्षत, रोड स्पिन वारियर्स के संस्थापक रिटायर्ड कर्नल अनिल गुरुंग, देहरादून की साइकिल मेयर विशव धीमान और कमलजीत धीमान तथा सौरभ नेगी मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top