उत्तराखंड

गुड न्यूज : ….अब लड़के के जन्म पर भी मिलेगी महालक्ष्मी किट (Mahalaxmi Kit), प्रस्ताव तैयार, जल्द लगेगी कैबिनेट की मुहर

  • आँगनवाड़ी बहनों की समस्याओं का जल्द करें निस्तारण, आंगनवाड़ी विभाग की रीढ़:-रेखा आर्या
  • महालक्ष्मी किट का बढ़ा दायरा, अब लड़के के जन्म पर भी मिलेगी महालक्ष्मी किट, प्रस्ताव तैयार, जल्द लगेगी कैबिनेट की मुहर
  • महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने ली विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक,दिये अहम दिशा निर्देश

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

आज यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ बाल विकास विभाग की बैठक ली।बैठक में महिला सशक्तिकरण विभाग के अभी तक के कार्यो की प्रगति रिपोर्ट के साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी ली।

बैठक में आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो को पूर्ण करने,भवन किराया, मोबाइल रिचार्ज, समिति में टेक होम राशन योजना की राशि सहित विभिन्न विषयों के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। वही बैठक में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो मोबाइल फोन खराब हो चुके हैं उनके लिए विभाग द्वारा मोबाइल फोनो की मांग भारत सरकार से की गई है जी की जल्द ही उपलब्ध हो जाएंगे। साथ ही 2254 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रो को उच्चीकरण करने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है इनके उच्चीकरण होने से आंगनबाड़ी बहनो को कार्य करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें 👉  34 लाखा लोगों को आरोग्य मंदिरों में मिली स्वास्थ्य सुविधाएं

मंत्री रेखा आर्या ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा टेक होम राशन में बरती जा रही लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ऐसे समूहों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध जाँच के आदेश भी अधिकारियो को दिए।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग महासंघ ने चितई गोल्ज्यू देवता मंदिर में किया भव्य भंडारे का आयोजन

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने इस दौरान बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा लड़की के जन्म पर महालक्ष्मी किट दी जाती थी जो कि अब लड़के के जन्म पर भी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इसका प्रस्ताव बना दिया गया है जल्द ही कैबिनेट में लाया जायेगा।

वही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आंगनबाड़ी बहनों के लिए विभाग द्वारा उनकी सेवानिवृत्ति होने पर 50 हजार की धनराशि दिए जाने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसके लिए विभाग को निर्देशित किया गया है कि सभी बिंदुओं पर परिचर्चा करते हुए जल्द ही इसका प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाए कहा कि इस योजना के बन जाने से हमारी आंगनबाड़ी बहनों को भविष्य के लिए काफी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आगामी मध्य क्षेत्रीय परिषद समिति में रखे जाने वाले विषयों का एजेंडा तैयार करें : मुख्य सचिव

इस दौरान विभागीय मंत्री ने एकल महिला को मिलने वाले ऋण के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की ,साथ ही गत दिवस सेनेटरी पेड नेपकिन वेंडिंग मशीन को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कहा कि विभाग की यह कोशिश है कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर मशीनों को लगाया जाएगा ताकि बालिकाओ को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर सचिव हरि चंद्र सेमवाल, उपनिदेशक विक्रम सिंह, डीपीओ मोहित चौधरी, राज्य नोडल अधिकारी आरती बलोदी, CDPO तरुणा चमोला उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top