उत्तराखंड

Big breaking:- सचिवालय में हड़कंप, कर्मचारी पर आया ‘देवता’, मुख्यमंत्री को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!

सचिवालय में हड़कंप: कर्मचारी पर ‘देवता’ नाच गए, सीएम धामी को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी!

देहरादून। सचिवालय में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने अफसरों और सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मचा दिया। जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय पहुंचे, वहां तैनात एक कर्मचारी अचानक विचित्र हरकतें करने लगा। दावा किया जा रहा है कि उस पर ‘देवता’ नाच गए और उसने चेतावनी दी कि सीएम धामी पर जल्द ही कोई बड़ा संकट आने वाला है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कर्मचारी अचानक बुदबुदाने लगा, फिर ऊंची आवाज में सीएम के बारे में भविष्यवाणी करने लगा। यह देख वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और स्थिति को नियंत्रण में लाया। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति सचिवालय में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सचिवालय जैसी हाई-सिक्योरिटी जोन में इस तरह की घटना चिंताजनक है। सुरक्षाकर्मी अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह कर्मचारी सचिवालय में कैसे पहुंचा, किन लोगों से मिला और कहीं किसी साजिश की आशंका तो नहीं?

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

जांच में जुटी एजेंसियां

फिलहाल सुरक्षाकर्मियों ने उक्त कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले की तह तक जाने के लिए जांच एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। सचिवालय प्रशासन इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है और जांच पूरी होने तक इस पर कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

क्या यह महज संयोग था या कुछ और?

सचिवालय में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली है, जिसने अफसरों और कर्मचारियों के बीच भी कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया है। क्या यह सच में ‘दैवीय शक्ति’ का प्रभाव था या किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा? यह जांच के बाद ही साफ हो पाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top