उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने डोईवाला में किया भूमि का निरीक्षण, जल्द होगा भूमि पूजन व शिलान्यास
देहरादून। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को जल्द ही नया परिसर कार्यालय मिलने जा रहा है। शनिवार को कुलपति ने बुल्लावाला, डोईवाला में विश्वविद्यालय को आवंटित भूमि का मंडी परिषद की तकनीकी टीम के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुलपति ने टीम को निर्देशित किया कि भविष्य में नदी से होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए तटीकरण कार्य किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह तक इस भूमि पर भूमि पूजन एवं शिलान्यास की संभावना है।
वर्तमान परिसर कार्यालय में बीएससी वानिकी के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय को नई दिशा और पहचान दी जाएगी। उन्होंने विद्यार्थियों की समस्याएं भी सुनीं और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में प्रभारी निदेशक डॉ. सुभाष चंद्र रमोला, सहायक क्षेत्रीय निदेशक गोविंद सिंह रावत, अरविंद कोटियाल, डॉ. नरेंद्र जगुड़ी, डॉ. भावना डोभाल, अजय कुमार सिंह, सी.बी. पोखरियाल, राहुल देव, चेत बहादुर थापा, अभिषेक समेत कई लोग मौजूद रहे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें