- गाड़ी से डीजल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को लक्सर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जोनी चौधरी/लक्सर प्रभारी
कमल कुमार पुत्र प्रताप सिंह निवासी सेखपुरी लक्सर जिला हरिद्वार दवारा कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर अंकित कराया था कि आज दिनांक-29.07.2023 की प्रात: 06.00 बजे daster कार नंबर UP16 AM-2697 मैं सवार 03-04 अज्ञात चोरों द्वारा मेरे ट्रक नo-UK08-6060 से 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया वादी मुकदमा द्वारा दी गयी।
तहरीर के आधार पर कोतवाली लक्सर में मु0अ0सं0-621/2023 धारा-379 भादवि0 कायम व पंजीकृत किया गया।
इस दौरान विवेचना अभियुक्त 1-मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जोला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश 2-दिलशाद उर्फ दिल्ली पुत्र मुल्तान निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर जनपद हरिद्वार 3-आस मोहम्मद पुत्र मंगता उर्फ बुद्धू निवासी खेड़ी खुर्द थाना लक्सर हरिद्वार का नाम प्रकाश में आया जिसमें से एक अभियुक्त मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी ग्राम जिला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को आज दिनांक 22 .08.2023 को सीमेंट के पीछे खंडार से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया 150 लीटर डीजल व चोरी में प्रयोग किए गए उपकरण बरामद किए गए हैं अभि0 को बाद गिरफ्तारी नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
पुलिस द्वारा मुजम्मिल पुत्र अफलातून निवासी जोला थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा दिलशाद उर्फ दिल्लू पुत्र मुल्तान निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार एवं आस मोहम्मद पुत्र मंगता उर्फ बुद्धू निवासी ग्राम खेड़ी खुर्द थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से डीजल 150 लीटर व चोरी में प्रयोग किए गए उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
इसके अलावा पुलिस टीम में उ0नि0 नरेंद्र सिंह तोमर और कानि० अजीत सिंह आदि मौजूद थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें