देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदलना शुरू कर दिया है। वहीं अगले पांच दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में 16 से 20 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश बताई गई है। इसके साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने से जान-माल के खतरे की संभावना भी बन सकती है।
वहीं, मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। हल्की बारिश और तापमान में कमी आने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
केदारनाथ धाम में बीते एक सप्ताह से दोपहर बाद खराब हो रहे मौसम के बावजूद मंदिर परिसर और मंदिर मार्ग पर जमा बर्फ तेजी से पिघल रही है। यहां अब दो फीट तक बर्फ रह गई है। दूसरी तरफ गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली से केदारनाथ तक बर्फ हटाने का कार्य जोरों पर चल रहा है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें