हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आज दिनदहाड़े रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पॉश इलाके में एक ज्वैलर्स की दुकान में डकैती डालने का मामला सामने आया।
देखें वीडियो :
जानकारी के मुताबिक यह घटना दोपहर करीब 1:30 बजे की है, जब शिवालिक नगर के मुख्य बाजार में स्थित अमन ज्वैलर्स की दुकान के बाहर दो मोटरसाइकिल पर युवक आए, और इनमें से तीन युवक तो तेजी से दुकान के भीतर घुस गए और अपने हथियार के बल पर दुकानदार से सोना चांदी निकालने को कहने लगे, जबकि तीन बदमाश दुकान के बाहर ही खड़े रहे।
दुकानदार ने जब जेवरात देने से मना किया तो बदमाशों ने कट्टे से दुकानदार के सिर पर जोरदार वार किया। इसी दौरान एक डकैत ने काउंटर में रखे कुछ जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
लेकिन जब दुकानदार ने हिम्मत दिखाकर उनका विरोध किया तो पांच डकैत तो मौके से ही फरार हो गए लेकिन एक डकैत वहीं फस गया, जिसे लोगों ने वहीं दबोच लिया।
इसी दौरान दुकानदार में बैठे अन्य लोगों ने भी उसकी जमकर धुनाई कर दी और उसके हाथ पैर बांधकर दुकान के बाहर फेंक दिया।
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही रानीपुर कोतवाली भी मौके पर पहुंची और बदमाशों को हिरासत में ले लिया।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें