मोबाइल की दुकान में चोरी, कीमती सामान लेकर चोर हुए फरार, जांच में जुटी पुलिस
हरिद्वार। बीती रात एक मोबाइल की दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने वहां रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर डाला। दुकान स्वामी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस सीसीटीवी से घटना की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक बहादराबाद थाना क्षेत्र के पीठ बाजार में फैजान इलेक्ट्रॉनिक्स पर बीती रात चोरों ने सेंधमारी की। चोर दुकान की पिछली दीवार तोड़कर अंदर घुसे। चोर वहां से लाखों का सामान व कुछ नगदी ले गए। घटना का अगले दिन तब खुलासा हुआ जब आज सुबह दुकान स्वामी ने दुकान खोली। दुकान स्वामी फैजान निवासी गढमीरपुर ने बताया कि रविवार की शाम लगभग 8.30 बजे दुकान को बंद कर अपने घर पर चला गया था।
रोजाना की तरह आज सुबह सोमवार जब उसने दुकान का ताला खोलकर देखा तो दुकान का सारा कीमती सामान गायब मिला ओर दुकान की पिछली दीवार टूटी हुई मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर, घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें