पैरोल जंप कर फरार चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार
देहरादून। पैरोल जंप कर बीते कई वर्षों से फरार चल रहे तीन अभियुक्तों को दून पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है। तीनों अभियुक्त वर्ष 2020 में चोरी व आर्म्स एक्ट के मामलों में जिला कारागार देहरादून भेजे गए थे और कोविड-19 के दौरान 90 दिन की अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए थे। निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद न तो उन्होंने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया और न ही जमानत कराई, जिसके बाद वे फरार हो गए थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर वांछित और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीमें गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी क्रम में पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। लंबे समय से फरार रहने पर न्यायालय द्वारा उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए गए थे।
सेलाकुई थाना पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से ऐराज पुत्र एबरार शाह उर्फ इकरार (28 वर्ष), निवासी खुसही बिली राय, थाना तिकुनिया, जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया। वह वर्ष 2020 में चोरी के मामले में जेल गया था।
कोतवाली कैंट पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार अरविन्द कुमार पुत्र शंकर लाल, निवासी मोहल्ला शिव मूर्ति बाल्मिकी बस्ती, देवबंद, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) को सहारनपुर से गिरफ्तार किया।
वहीं, कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमित देवली पुत्र दिलीप देवली (26 वर्ष), निवासी 151/10 पोस्ट ऑफिस वाली गली, निकट कलावती धर्मशाला, कांवली रोड, देहरादून को गिरफ्तार किया। वह भी वर्ष 2020 में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
