सतपुली में कार खाई में गिरी, पति-पत्नी और बेटे की मौत
पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल जिले के सतपुली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई। दिल्ली से अपने गांव लौट रहे परिवार की कार किनसुर मोटर मार्ग पर ग्राम कोंदा के समीप अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में पति, पत्नी और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया और शवों को खाई से बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान विनोद सिंह नेगी (57), पुत्र सोहन सिंह नेगी, निवासी कुठारगांव,पौड़ी गढ़वाल, चंपा देवी (57), पत्नी विनोद सिंह नेगी, गौरव नेगी (26), पुत्र विनोद सिंह नेगी आदि के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार, यह परिवार दिल्ली से अपने पैतृक गांव कुठारगांव लौट रहा था। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना अध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि दुर्घटना का कारण वाहन का अनियंत्रित होना प्रतीत हो रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की है ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें