देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, वहीं देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिला, जहां भारी बारिश के बाद राजपुर के कांठबंगला में एक पुराने घर की छत गिरने से उसमें तीन लोग मलबे में दब गए हैं। जिसमें से दो महिलाएं व आठ दिन का एक मासूम दबा गया है।
देखें वीडियो :-
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत काठ बंगला बस्ती आवास बारिश के कारण ढह गया। जिसके बाद जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि बचाव कार्य शुरू हो चुका है।
मलबे में दबे लोगों के नाम
संगीता (22) पत्नी दिनेश, लक्ष्मी (28) दिनेश की बहन व दिनेश का आठ दिन का बच्चा बताया जा रहा है। मलवे में तीन लोग दबे हुए हैं।
बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों पर निगरानी रख रहे हैं। जेसीबी मलवे को हटाने का प्रयास कर रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें