उत्तराखंड

बारिश का कहर : यहां पुराने घर की छत गिरने से दो महिलाएं सहित आठ दिन का मासूम बच्चा मलबे में दबा, देखें वीडियो..

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, वहीं देहरादून में बारिश का कहर देखने को मिला, जहां भारी बारिश के बाद राजपुर के कांठबंगला में एक पुराने घर की छत गिरने से उसमें तीन लोग मलबे में दब गए हैं। जिसमें से दो महिलाएं व आठ दिन का एक मासूम दबा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौरवशाली पल : उत्तराखंड को ऐसे ही नहीं कहा जाता देवभूमि! ...अब स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए "देवभूमि उत्तराखंड" को किया गया सम्मानित

देखें वीडियो :-

मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत काठ बंगला बस्ती आवास बारिश के कारण ढह गया। जिसके बाद जिलाधिकारी सोनिका ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। राहत एवं बचाव दल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान ने बताया कि बचाव कार्य शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रमोशन : कांस्टेबल को मिला प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल, देखिए पूरी सूची..

मलबे में दबे लोगों के नाम

संगीता (22) पत्नी दिनेश, लक्ष्मी (28) दिनेश की बहन व दिनेश का आठ दिन का बच्चा बताया जा रहा है। मलवे में तीन लोग दबे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Dr. Mansukh Mandaviya! आज मलारी गांव में करेंगे प्रवास

बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। इस दौरान राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों पर निगरानी रख रहे हैं। जेसीबी मलवे को हटाने का प्रयास कर रही है।

To Top