नैनीताल/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला अभी भी जारी है, वहीं इसी बीच से नैनीताल से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एसएसपी पंकज भट्ट ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने आदेश भी जारी किया है।
स्थानांतरण आदेश में एसएसपी पंकज भट्ट ने तीन निरीक्षक व तीन उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए हैं। साथ ही इन सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नवनियुक्त स्थान पर तैनाती के निर्देश दिये ग्रे है।
देखें सूची :-
1. डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली से प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं बनाए गए हैं।
2. संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साइबर/ एडीटीएफ बनाए गए हैं।
3. उमेश कुमार मलिक को प्रभारी साइबर/एडीटीएफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली का कार्यभार सौंपा है।
4. उनि विजय कुमार को थाना बनभूलपुरा से साइबर सेल में तैनाती दी गई है।
5. उनि जोगा सिंह साइबर सेल से प्रभारी चौकी छोई (थाना रामनगर) ट्रांसफर हुए हैं।
6. उनि महेन्द्र राज सिंह को पुलिस लाइन से थाना काठगोदाम को भेजा गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें