उत्तराखंड

ब्रेकिंग : इस जिले में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण (police transfer), देखें पूरी सूची

ऊधम सिंह नगर/ इंफो उत्तराखंड 

ऊधम सिंह नगर में निरीक्षक व उप निरीक्षकों के ट्रांसफर कर दिए गये हैं। इस संबंध में एसएसपी ने आदेश भी जारी किया है।

स्थानांतरण आदेश में एक निरीक्षक सहित 14 उप निरीक्षकों के ट्रांसफर किया गया है। जिसमें से निरीक्षक बिजेंद्र शाह को प्रभारी थाना गदरपुर से पी०आर०ओ० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

जबकि उ०नि० पीआरओ अनिल उपाध्याय को दिनेश पुर थाना प्रभारी और एस०ओ०जी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष पुलभट्टा की कमान सौंपी गई है।

उप निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल को प्रभारी थाना झनकईया से थानाध्यक्ष कुंडा बनाया गया।

उ०नि० रविंद्र बिष्ट को प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर से थानाध्यक्ष झनकईया।

उ०नि० ललित बिष्ट एस०ओ०जी० रुद्रपुर से प्रभारी एस०ओ०जी० काशीपुर।

उ०नि० राजेश पांडेय पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष गदरपुर, ललित रावल थाना खटीमा से थाना केलाखेड़ा, देवेंद्र गौरव एस०एस०आई० खटीमा से थानाध्यक्ष नानकमत्ता।

उ०नि० विद्याविद्या दत्त जोशी को थाना अध्यक्ष पुलभट्टा से एस०ओ०जी० रुद्रपुर, विनोद जोशी थाना दिनेशपुर से प्रभारी ए०डी०टी०एफ० उधमसिंह नगर।

उ०नि० प्रदीप नेगी थानाध्यक्ष कुंडा से कार्यालय व०पु०अ०, भुवन चंद्र जोशी थाना अध्यक्ष केलाखेड़ा कार्यालय व०पु०अ०, कृष्ण चंद्र आर्य थानाध्यक्ष नानकमत्ता से कार्यालय व०पु०अ० बनाया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top