उत्तराखंड

विजय दिवस (victory Day) के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि : Dr. Dhan singh

विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

इंफो उत्तराखंड 

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक पौड़ी के समीप शहीद स्मारक स्थल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर भारत-पाक युद्ध 1971 के वीर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष पं0 राजेन्द्र प्रसाद अंथवाल, जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी सहित उपस्थित अन्य पदाधिकारियों व अधिकारियों द्वारा भी शहीदों को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इससे पूर्व स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने एजेंसी चौक से एन.सी.सी. कैडेट व स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रभात फेरी को हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।

इसके पश्चात मा. मंत्री डॉ. रावत ने संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में देश के वीर सैनिकों ने अपने पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को परास्त किया था।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- फेसबुक पर झूठी पोस्ट वायरल करने वाले युवक के खिलाफ FIR दर्ज

इस पराजय के बाद पाकिस्तानी सेना के लगभग 93 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसी जीत पर सेना के अदम्य साहस और बलिदान को याद रखने के लिए 16 दिसम्बर को हर साल विजय दिवस मनाया जाता है। कहा कि वीर सैनिकों के कारण ही हम खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें शहीदों के बलिदान तथा उनके परिवारजनों के त्याग को नही भूलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैनिकों व उनके परिवार के साथ जो सहयोग हो सकता है करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल प्रदीप कोटनाला ने बताया कि ऑपरेशन इंडो पाक के दौरान उत्तराखंड राज्य के 255 वीर जवान शहीद हुए, जिनमे से जनपद पौड़ी गढ़वाल के 38 वीर शहीद सैनिक शामिल थे। प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर सेनानी एवं वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग ने 1971 भारत-पाक युद्ध पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गयी। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने 1971 युद्ध के अपने अनुभव साझा किये।

इस दौरान 14 दिसम्बर को आयोजित निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता व क्रास कंट्री दौड़ के विजेताओं को भी पुरूषकृत कर सम्मानित किया गया। सीनियर वर्ग चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिफात अली, द्वितीय स्थान पर मीनाक्षी रावत तथा तृतीय स्थान पर अकिंत कुमार, जूनियर वर्ग चित्रकला में प्रथम स्थान पर आयुष, द्वितीय स्थान पर मोहित व तृतीय स्थान पर कु0 प्राची तथा सीनियर वर्ग निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवेन्द्र सिंह, द्वितीय स्थान पर मानसी नेगी तथा तृतीय स्थान पर मीनाक्षी थे।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा, सैनिक कल्याण अधिकारी लैंसडोंन ओ.पी.फर्सवाण, सचिव पूर्व सैनिक कल्याण समिति राजेन्द्र सिंह, कैप्टन सत्ये सिंह भण्डारी, एस.पी. धस्माना, प्रेम सिंह, अनुसूइया प्रसाद जोशी, रधुनाथ सिंह, होशियार सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र टम्टा सहित अन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक एवं एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top