देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
जनपद देहरादून से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां डोईवाला में खता रोड पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक साइकिल सवार मासूम को टक्कर मार दी। इसी दौरान बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, डोईवाला क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दोपहर करीब 12.30 बजे के पास खता रोड पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने एक साइकिल सवार मासूम को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया और कुचलकर उसकी मौत हो गई।
वहीं इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर अस्पताल भिजवा दिया है।
पुलिस ने बताया कि अभी बच्चे की शिनाख्त तो नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस आस-पास के क्षेत्रों में बच्चे की शिनाखत के लिए प्रयास कर रही है। वहीं हादसा होते ही आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें