उत्तराखंड

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

  • पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने दून अस्पताल के सामने हुई गोलीबारी की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों की योजनाओं को नाकाम कर दिया। घटना में शामिल दो आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि यह घटना पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी। सूचना मिली थी कि डोईवाला की ओर स्कूटी सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और उनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा लैंड पोर्ट से बदलेगी सीमांत क्षेत्रों की तस्वीर : सीएम धामी

घायल आरोपियों की पहचान सोहेल खान (25 वर्ष) और सानू (23 वर्ष) के रूप में हुई। इनके तीसरे साथी जावेद (30 वर्ष) को पुलिस ने तड़के सुबह डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथियों काव्यांश, रोहन और विशाल के कहने पर उन्होंने रात्री में दिशान्त नामक युवक पर गोली चलाई थी।

यह भी पढ़ें 👉  215 नव नियुक्त युवाओ को बांटे नियुक्ति पत्र!

पुलिस ने बताया कि घटना में अब तक कुल पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में रोहन आर्य (34 वर्ष) और विशाल तोमर (26 वर्ष) शामिल हैं।

बरामद सामान में दो अवैध तमंचे, दो खोखा और चार जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी शामिल हैं। घायल आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गोवंश संरक्षण पर धरातल पर काम करें सरकार, सिर्फ औपचारिकता न निभाए : मोर्चा

इस कार्रवाई में डोईवाला पुलिस, कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 352, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top