- पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तीन गिरफ्तार
देहरादून। दून पुलिस ने दून अस्पताल के सामने हुई गोलीबारी की वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराधियों की योजनाओं को नाकाम कर दिया। घटना में शामिल दो आरोपी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह घटना पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर अंजाम दी गई थी। सूचना मिली थी कि डोईवाला की ओर स्कूटी सवार तीन संदिग्ध व्यक्ति आ रहे हैं। पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी और उनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिंदा व दो खोखा कारतूस, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई।
घायल आरोपियों की पहचान सोहेल खान (25 वर्ष) और सानू (23 वर्ष) के रूप में हुई। इनके तीसरे साथी जावेद (30 वर्ष) को पुलिस ने तड़के सुबह डोईवाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके साथियों काव्यांश, रोहन और विशाल के कहने पर उन्होंने रात्री में दिशान्त नामक युवक पर गोली चलाई थी।
पुलिस ने बताया कि घटना में अब तक कुल पाँच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों में रोहन आर्य (34 वर्ष) और विशाल तोमर (26 वर्ष) शामिल हैं।
बरामद सामान में दो अवैध तमंचे, दो खोखा और चार जिंदा कारतूस, एक अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त स्कूटी शामिल हैं। घायल आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस कार्रवाई में डोईवाला पुलिस, कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 352, 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे पंजीकृत किए गए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




