ऋषिकेश/ इंफो उत्तराखंड
आज दिनांक 10.07.2022 को थाना लक्ष्मण झूला परिसर मे थाना लक्ष्मण झूला पर दाखिल 13 लावारिस दुपहिया वाहनों की गठित कमेटी द्वारा सार्वजनिक नीलामी की गई जिसमें 35 बोली दाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया उच्च बोली दाताओं के पक्ष में सभी 13 लावारिस वाहन निरमुक्त कर नीलामी प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराई गई
गठित कमेटी के सदस्य
1. प्रेम लाल टम्टा पुलिस उपाधीक्षक सदर जनपद पौड़ी
2. मंजीत सिंह तहसीलदार यम्केश्वर जनपद पौड़ी
3. संतोष सिंह कुंवर प्रभारी निरीक्षक का लक्ष्मणझूला जनपद पौड़ी
4. प्रदीप सिंह रौथान संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी
उच्च बोली दाताओं के नाम
1. बद्रीनारायण पुत्र कन्हैयालाल निवासी लक्ष्मणपुर निकट दुर्गा मंदिर विकास नगर जनपद देहरादून।
2. मुकेश कुमार पुत्र दयाराम निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश जनपद देहरादून।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें