उत्तराखंड

ब्रेकिंग : यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य विभाग में 2186 संविदा कर्मचारियों की बहाली की मांग

देहरादून/ इंफो उत्तराखंड

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने स्वास्थ्य विभाग में 2186 संविदा कर्मचारियों को पुनः बहाल किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उपनल कर्मचारियों के आंदोलन को डेढ़ महीना हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना काल में सेवा लेने के बाद कर्मचारियों को बेरोजगारी में धकेल दिया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कोविड महामारी के दौरान ‘कोरोना वारियर्स’ के तौर पर प्रदेश में अपनी सेवाएं दी, उनको आज अपनी जायज मांगो के समर्थन में धरने पर बैठना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस भर्ती: तीसरे दिन 388 अभ्यर्थी हुए शामिल, 309 सफल!

यशपाल आर्य ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा था, कि रिक्त पदो के सापेक्ष कर्मचारियों को समायोजित किया जाएगा, लेकिन आज तक समायोजन के संबंध में कोई भी शासनदेश जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का कड़ा संदेश, उत्तराखण्ड में होली पर मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं

कोरोना महामारी की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में उपनल पी०आर०डी०, एन0एच0एम0, जेड सिक्योरिटी के माध्यम से रखा गया था, लेकिन 31 मार्च को 2186 कर्मचारियों की स्वास्थ्य कर्मियों के रूप में सेवाएं समाप्त कर दी गई, यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है, कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के प्रसार की रोकथाम, बचाव और उपचार में तैनात 2186 संविदा कर्मचारियों को पुनः बहाली की मांग की है।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top