देश सेवा के लिए समर्पित हुए एसएसबी के 64 उप निरीक्षक,
उप महानिरीक्षक चांस केशिंग ने ली परेड़ की सलामी
रिपोर्टर भगवान सिंह, श्रीनगर गढ़वाल
केंद्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में गुरुवार को पासिंग आउट परेड में 48 सप्ताह के कड़े परीक्षण के बाद 64 उप निरीक्षक ने देश सेवा की शपथ ली।
सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र के सीमांत मुख्यालय रानीखेत के उप महानिरीक्षक चांस केशिंग बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उप निरीक्षकों को देश के नाम समर्पित करते हुए देश रक्षा की शपथ दिलवाई गई।
वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे आरक्षियों को मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक चांस केशिंग ने बल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि चांस केशिंग ने शहीद स्मृति स्थल पर एसएसबी के शहीद जवनों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस मौके पर उप महानिरीक्षक चांस केशिंग ने नव प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में यह बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान के मध्य अन्तराष्ट्रीय सरहदों की सुरक्षा का दायित्व को संभाले हए है। ऐसी संवेदनशील और खुली सीमाओं की पूर्ण रक्षा एक जटिल कार्य है।
मुझे यह आशा है कि आप महान जनहितैषी बल के सदस्य के रूप में सेवा सुरक्षा और भाईचारे के मूल मन्त्र को सीमाओं की सुरक्षा और प्रबंधन में उसी उत्साह को कायम रखेंगे, जैसा आपने कमांडरों के स्तर तक पहुँचने में प्रदर्शित किया था।
उन्होने विश्वास जताया कि आपका 48 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण आपके कर्तव्य को सक्षम रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक कौशल से सक्षम करता है। उन्होने प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं में चुने गए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को बधाई दी।
इस मौके पर सीटीसी एसएसबी के उप महानिरीक्षक सृष्ठिराज गुप्ता ने 64 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को 48 सप्ताह के प्रशिक्षण की अवधि में इन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर क्षमता प्रदान करने के साथ-साथ इनकी सोच में सकारात्मकता की तरंगे प्रवाहित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया गया है, जिससे बल की निरंतर बढती हुई जिम्मेदारियों में यह सभी सशक्त एवं सफल कमांडर के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सके।
एक जून 2017 से स्थापित इस केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाएं गये है। इस प्रशिक्षणों में कुल 4997 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए भेजा गया है।
हरियाणा के सबसे ज्यादा उपनिरीक्षक पास आउट गुरुवार को विधिवत एसएसबी में शामिल हुए 64 उपनिरीक्षकों में उत्तराखंड के आठ, उत्तरप्रदेश से नौ, बिहार के सात, हरियाणा के 17, राजस्थान के आठ, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और मध्यप्र देश से 1-1, झारखंड से दो, दिल्ली के नौ शामिल हैं।
हरियाणा के प्रशांत कुमार बने सर्वश्रेष्ट उपनिरीक्षक
महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रशांत कुमार को सर्वश्रेष्ट उपनिरीक्षक की ट्राफी दी गई। जबकि झज्जर हरियाणा के अमित कुमार को आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार से नवाजा गया।
बेस्ट ड्रिल और टर्नआउट का पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के अभिषेक पटियाल को मिला। जबकि खेल एंव शारीरिक दक्षता में जयपुर के राहुल कटारिया, सर्वोत्तम फायरर का पुरस्कार हरियाणा के अभिषेक गुर्जर को दिया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें