उत्तराखंड

अच्छी खबर : देश सेवा के लिए समर्पित हुए एसएसबी के 64 उप निरीक्षक, उप महानिरीक्षक चांस केशिंग ने उपनिरीक्षकों को दिलवाई शपथ 

देश सेवा के लिए समर्पित हुए एसएसबी के 64 उप निरीक्षक,
उप महानिरीक्षक चांस केशिंग ने ली परेड़ की सलामी

रिपोर्टर भगवान सिंह, श्रीनगर गढ़वाल

केंद्रीकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में गुरुवार को पासिंग आउट परेड में 48 सप्ताह के कड़े परीक्षण के बाद 64 उप निरीक्षक ने देश सेवा की शपथ ली।

सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र के सीमांत मुख्यालय रानीखेत के उप महानिरीक्षक चांस केशिंग बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर उप निरीक्षकों को देश के नाम समर्पित करते हुए देश रक्षा की शपथ दिलवाई गई।

वहीं प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहे आरक्षियों को मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक चांस केशिंग ने बल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इससे पहले दीक्षा समारोह के मुख्य अतिथि चांस केशिंग ने शहीद स्मृति स्थल पर एसएसबी के शहीद जवनों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इस मौके पर उप महानिरीक्षक चांस केशिंग ने नव प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में यह बल भारत-नेपाल और भारत-भूटान के मध्य अन्तराष्ट्रीय सरहदों की सुरक्षा का दायित्व को संभाले हए है। ऐसी संवेदनशील और खुली सीमाओं की पूर्ण रक्षा एक जटिल कार्य है।

मुझे यह आशा है कि आप महान जनहितैषी बल के सदस्य के रूप में सेवा सुरक्षा और भाईचारे के मूल मन्त्र को सीमाओं की सुरक्षा और प्रबंधन में उसी उत्साह को कायम रखेंगे, जैसा आपने कमांडरों के स्तर तक पहुँचने में प्रदर्शित किया था।

उन्होने विश्वास जताया कि आपका 48 सप्ताह का गहन प्रशिक्षण आपके कर्तव्य को सक्षम रूप से पूरा करने के लिए आवश्यक कौशल से सक्षम करता है। उन्होने प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं में चुने गए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

इस मौके पर सीटीसी एसएसबी के उप महानिरीक्षक सृष्ठिराज गुप्ता ने 64 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को 48 सप्ताह के प्रशिक्षण की अवधि में इन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर क्षमता प्रदान करने के साथ-साथ इनकी सोच में सकारात्मकता की तरंगे प्रवाहित करने का सम्पूर्ण प्रयास किया गया है, जिससे बल की निरंतर बढती हुई जिम्मेदारियों में यह सभी सशक्त एवं सफल कमांडर के दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन कर सके।

एक जून 2017 से स्थापित इस केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाएं गये है। इस प्रशिक्षणों में कुल 4997 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

हरियाणा के सबसे ज्यादा उपनिरीक्षक पास आउट गुरुवार को विधिवत एसएसबी में शामिल हुए 64 उपनिरीक्षकों में उत्तराखंड के आठ, उत्तरप्रदेश से नौ, बिहार के सात, हरियाणा के 17, राजस्थान के आठ, हिमाचल, पश्चिम बंगाल, मणिपुर और मध्यप्र देश से 1-1, झारखंड से दो, दिल्ली के नौ शामिल हैं।

हरियाणा के प्रशांत कुमार बने सर्वश्रेष्ट उपनिरीक्षक
महेंद्रगढ़ हरियाणा के प्रशांत कुमार को सर्वश्रेष्ट उपनिरीक्षक की ट्राफी दी गई। जबकि झज्जर हरियाणा के अमित कुमार को आंतरिक प्रशिक्षण का पुरस्कार से नवाजा गया।

बेस्ट ड्रिल और टर्नआउट का पुरस्कार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के अभिषेक पटियाल को मिला। जबकि खेल एंव शारीरिक दक्षता में जयपुर के राहुल कटारिया, सर्वोत्तम फायरर का पुरस्कार हरियाणा के अभिषेक गुर्जर को दिया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top