उत्तराखंड

ब्रेकिंग : आखिर उत्तराखंड को किसकी लगी नजर, आज भी हुआ बड़ा हादसा! पांच लोग घायल

after-all-who-was-eyeing-uttarakhand.

  • चकराता में यूटिलिटी वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान।

आखिर उत्तराखंड को किसकी लग रही है नजर, और क्यों ये सड़क हादसे हो रहे हैं… पढ़िए इंफो उत्तराखंड की विशेष रिपोर्ट में…

नीरज पाल 

आज हम आपको बताते हैं, कि उत्तराखंड में सड़क हादसे क्यों होते हैं..?

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन हादसों में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। सरकार भी लोगों के असमय जान गंवाने से चिंतित रहती है। लेकिन उसके उपाय कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं।

बता दूं कि उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है। इस कारण यहां की सड़कें बहुत घुमावदार हैं। यानी ड्राइवर को लगातार स्टेयरिंग घुमाते रहना पड़ता है। एक तरफ पहाड़ होता है, तो दूसरी तरफ खाई होती है..

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

जहां ध्यान जरा सा टूटा, एकाग्रता भंग हुई हादसा होना तय है, या तो गाड़ी पहाड़ से टकरागी या फिर खाई में गिरेगी। खाई भी कई सौ मीटर गहरी होती है। कई जगह खाई के नीचे नदी होती है।

कई बार ड्राइवर बिना आराम किए लंबी ड्राइव करते हैं। ऐसे में उन्हें गाड़ी चलाते-चलाते नींद की झपकी आ जाती है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि कदम-कदम पर उत्तराखंड की सड़कों पर मोड़ हैं तो इसी कारण हादसे हो जाते हैं….?

वहीं आज भी उत्तराखंड में एक सड़क हादसा हुआ है, जोकि राजधानी देहरादून के चकराता क्षेत्र में हुआ है। बता दूं कि आज फिर चकराता क्षेत्र में एक यूटिलिटी वाहन क्वासी बोथा जगह के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वहीं वाहन में पांच लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसकी सूचना मिलते ही SDRF टीम अपर उप निरीक्षक योगेंद्र भण्डारी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर मकान के ऊपर गिरे यूटिलिटी वाहन तक पहुँचे। बताया जा रहा है कि वाहन में 05 लोग सवार थे। सभी घायल थे।

S mo DRF टीम द्वारा सभी घायलों को वाहन से बाहर निकालकर उचित उपचार के लिए एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दी दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि यूटिलिटी वाहन विवाह समारोह से वापस घर की ओर आ रहा था, की अचानक वाहन अनियंत्रित होकर मकान की छत पर जा गिरा, जिससे ये बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे में पांच लोग भी घायल हुए हैं।

घायलों का विवरण :-

1. अरुण कुमार उम्र -30 वर्ष पुत्र गतिराम।
निवासी :- नौगांव

2. रमेश उम्र -52 वर्ष

3. संदीप उम्र -27 वर्ष

4. अरविन्द उम्र -42 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह
निवासी :- नौगांव उत्तरकाशी

5. सुभाष उम्र -33 वर्ष पुत्र नतनी
निवासी :- नौगांव

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top