उत्तराखंड

देहरादून में वेस्पा-अप्रिलिया फन फेस्ट की धूम, धनतेरस-दीपावली पर स्कूटर जीतने का मौका

  • धनतेरस-दीपावली पर ‘अर्श एंटरप्राइजेज’ शोरूम पर आकर्षक ऑफर, लक्की ड्रॉ में मुफ्त स्कूटर जीतने का मौका

देहरादून। त्योहारों की रौनक के बीच राजधानी देहरादून के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। गांधी रोड स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के सामने अर्श एंटरप्राइजेज शोरूम में इस बार धनतेरस और दीपावली के अवसर पर वेस्पा और अप्रिलिया फन फेस्ट का आयोजन किया गया है। इस विशेष आयोजन में ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर्स, लक्की ड्रॉ, स्क्रैच कार्ड और कैशबैक की सुविधाएं दी जा रही हैं।

शोरूम प्रबंधन ने कहा कि ‘अर्श एंटरप्राइजेज’ देहरादून में वेस्पा और अप्रिलिया के अधिकृत डीलरशिप के रूप में कार्यरत है। दोनों ही ब्रांड के स्कूटर और मोटरसाइकिल 125 सीसी से लेकर 175 सीसी तक के विभिन्न मॉडल में उपलब्ध हैं। इन वाहनों की सबसे बड़ी खासियत है इनका थ्री-वाल्व इंजन टेक्नोलॉजी, जो पावर और परफॉर्मेंस दोनों में बेहतर अनुभव प्रदान करती है। इस तकनीक से न केवल इंजन की ड्यूरेबिलिटी बढ़ती है, बल्कि यह सामान्य स्कूटरों की तुलना में अधिक फ्यूल एफिशिएंसी भी देती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड पुलिस का ऑल इंडिया पुलिस जूडो क्लस्टर में शानदार प्रदर्शन, जीते 8 पदक

शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि इस दीपावली सीजन में ग्राहकों के लिए खास “वेस्पा और अप्रिलिया फन फेस्ट” आयोजित किया गया है। इसमें कोई भी ग्राहक जो स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने आता है, उसे लकी ड्रॉ कूपन दिया जाएगा। इस कूपन के माध्यम से एक भाग्यशाली विजेता को वेस्पा 125 सीसी स्कूटर बिल्कुल मुफ्त दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, हर ग्राहक को वाहन खरीदने पर स्क्रैच कार्ड भी प्रदान किए जा रहे हैं, जिनमें रोमांचक उपहार जैसे हेडफोन, वायरलेस चार्जर, ब्लूटूथ स्पीकर, और स्मार्टवॉच शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को ₹3000 तक का इंश्योरेंस कैशबैक भी दिया जा रहा है। साथ ही शोरूम की ओर से 8 विशेष लाभों की सुविधा भी दी जा रही है, जिसमें फ्री एक्सेसरी पैक, रोड असिस्टेंस और फ्री सर्विस जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है जागरूकता : डॉ. शशांक जोशी

शोरूम संचालक ने बताया कि इस वर्ष जीएसटी दरों में कमी आने के कारण स्कूटर्स की कीमतें दीपावली तक पुराने दामों पर ही रखी गई हैं, ताकि ग्राहकों को त्योहारों के मौसम में अधिकतम लाभ मिल सके। यह ऑफर धनतेरस और दीपावली तक सीमित समय के लिए मान्य रहेगा।

संचालक ने आगे कहा,
हम सभी ग्राहकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। वेस्पा और अप्रिलिया स्कूटर्स स्टाइल, परफॉर्मेंस और सेफ्टी का बेहतरीन संगम हैं। हमारा उद्देश्य है कि इस त्योहारी सीजन में हर परिवार की दीपावली और भी रोशन हो, इसलिए हमने अपने ग्राहकों के लिए यह विशेष ऑफर लॉन्च किया है।”

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तैयारी तेज, गढ़वाल आयुक्त ने FRI में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अर्श एंटरप्राइजेज के इस फेस्टिव ऑफर के चलते गांधी रोड स्थित शोरूम में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है। कई युवा और परिवार स्कूटर्स की टेस्ट राइड लेते हुए नजर आए। शोरूम प्रबंधन का कहना है कि वे ग्राहकों की पसंद और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर सर्विस और सपोर्ट प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

त्योहारों के इस मौसम में वेस्पा और अप्रिलिया फन फेस्ट देहरादून के वाहन प्रेमियों के लिए एक शानदार मौका लेकर आया है—जहां स्टाइल, भरोसा और आकर्षक इनाम सब कुछ एक साथ मिल रहा है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top