उत्तराखंड: आईएएस अधिकारियों को सचिव वेतनमान में प्रोन्नति
देहरादून। राज्यपाल ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (उत्तराखंड संवर्ग) के कुछ अधिकारियों को सचिव वेतनमान/सुपरटाइम स्केल ₹1,44,200-2,18,200, लेवल-14 (अपुनरीक्षित वेतनमान ₹37,400-67,000 + ग्रेड पे ₹10,000/-) में प्रोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें