उत्तराखंड

गुड न्यूज: सरकारी स्कूलों में अब एक अप्रैल से बच्चों को मिड-डे मील में मिलेगा दूध। ये दिए गए निर्देश

इन्फो उत्तराखंड/देहरादून

प्रदेश के सरकारी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 7 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को नए शिक्षा सत्र एक अप्रैल से मिड-डे मील दूध मिलने लगेगा। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक बच्चों को दूध दिए जाने को लेकर आंचल डेयरी के साथ सहमति बनी हे।

प्रदेश में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध दिए जाने की तैयारी है। विभाग के अधिकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा एक से पांचवी तक के छात्र-छात्राओं को 100 एमएल और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को 150 एमएल दूध दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने निर्देश दे दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़कोट-चिन्याली मे शीघ्र शुरू होगी हेली सेवा, उत्तरकाशी-चंडीगढ़ चलेगी नियमित बस

वहीं जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील में दूध देने के लिए हर साल 12 करोड़ का खर्चा आएगा। जिसमें से 6 करोड़ रूपये केंद्र सरकार और इतनी ही धनराशि राज्य सरकार को वहन करेगी। एक सप्ताह में एक दिन बच्चों को दूध देने की सुविधा रखी गई है।

 

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने दी लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं

यह भी पढ़े : बिग ब्रेकिंग : कोविश-19 के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के सम्बन्ध हुआ नया आदेश जारी। पढ़े आदेश

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने स्वदेशी संकल्प दौड़ का किया शुभारंभ।

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: सीएम योगी आदित्य नाथ के मंत्रिमंडल में यह नाम होंगे शामिल। देखें सूची

 

 

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top