अंकिता के माँ-बाप की माँगों को अनसुना करने पर धामी सरकार के ख़िलाफ़ समाज के सभी लोगों के साथ मिलकर धरने पर बैठेंगे काँग्रेसजन:गणेश गोदियाल
रिपोर्ट: भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी जिले के अंकिता केस की कोटद्वार कोर्ट में अगली सुनवायी 17 जुलाई से पूर्व अंकिता के माँ-बाप की केस के सरकारी वकील जितेंद्र रावत को न हटाये जाने पर धामी सरकार के खिलाफ गैरराजनीतिक धरने का बिगुल फूँक दिया गया है।
पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल अंकिता के गाँव डोभ-श्रीकोट पहुँचे और उन्होंने अंकिता के माँ-बाप को आश्वासन दिया कि उनकी धामी सरकार से सरकारी वकील को हटाये जाने की माँग को पूरा करवाने और केस की ईमानदार पैरवी के लिये परिजनों की सहमति से नये वक़ील को नियुक्त किये जाने, समेत अंकिता को न्याय दिलाने के लिये जो भी प्रयास होंगे।
उनमें वे स्वयं और कांग्रेसजन हर सीमा तक सहयोग करेंगे, उन्होंने अंकिता भंडारी के चाचा आशुतोष नेगी को दूरभाष पर आश्वासन दिया कि अगर इस हेतु धामी सरकार के खिलाफ धरना भी आयोजित करना पड़े,तो वे उस गैरराजनीतिक धरने में स्वयं और कांग्रेसजनो का पूरा सहयोग सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर गणेश गोदियाल, विनोद नेगी जिला अध्यक्ष उपेंद्र रावत, सोशल मीडिया अध्यक्ष ओम गोपाल रावत, नरेंद्र नगर पूर्व विधायक, नगर अध्यक्ष भरत रावत, युद्व वीर रावत, मनमोहन सिंह राजेश चमोली pcc सदस्य आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें