- डोईवाला : 50 पव्वे शराब तस्कर कर रही महिला को किया गिरफ्तार
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना) अनोखे तरीके से शराब तस्करी करते हुए एक महिला को रानीपोखरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया गिरफ्तार। थानाध्यक्ष रानीपोखरी शिशुपाल राणा ने बताया की बुधवार को चेकिंग में पुलिस ने 50 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद करने पर महिला को किया गिरफ्तार।
थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया की बुधवार को चेकिंग के दौरान थाना रानीपोखरी गेट के पास देहरादून से ऋषिकेश की तरफ शाल ओढ़कर आ रही पैदल-पैदल एक महिला जिसे महिला कांस्टेबल द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो एकदम पीछे मुड़कर जाने लगी, शक होने पर महिला को रोककर थाने ले जाकर महिला की जामा तलाशी ली गई।
तस्कर महिला द्वारा अपने बदन पर एक थैला नुमा ब्लाउज के अंदर अवैध देसी शराब के क्वार्टर रखे थे, जिन को निकलवा कर गिनती की गई तो कुल 50 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए।
बताया की महिला का नाम कृष्णा (48) निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश हैं। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें