जीडीए कोर्स: युवाओं के लिए रोजगार का नया मार्ग
देहरादून। बेरोजगारी के इस दौर में, जहां 12वीं के बाद अधिकांश छात्र ग्रेजुएशन में प्रवेश लेकर अपने भविष्य की राह खोजने में जुट जाते हैं, वहीं मेडिकल फील्ड में करियर बनाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए जनरल ड्यूटी असिस्टेंट (जीडीए) कोर्स एक बेहतर विकल्प बनकर उभरा है।
तीन महीने का यह कोर्स न केवल किफायती है, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहा है। किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र-छात्राएं इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद अस्पतालों में नौकरी के अच्छे अवसर मिल रहे हैं। इस कोर्स को करने वाले युवाओं को 15 से 20 हजार रुपये मासिक वेतन पर आसानी से नियुक्ति मिल रही है।
अस्पतालों में कुशल कर्मियों की बढ़ती मांग के बीच जीडीए कोर्स युवाओं के लिए रोजगार का भरोसेमंद जरिया बन रहा है। बड़ी संख्या में युवा इस कोर्स में दाखिला लेकर अपने सपनों को साकार कर रहे हैं।
कैसे करें प्रवेश :-
जीडीए कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक छात्र-छात्राएं जल्द से जल्द इसमें प्रवेश लेकर अपने करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं।
कार्यालय का पता :-
Learnet Institute, ओल्ड सर्वे रोड, यूरो किड्स स्कूल
संपर्क करे 7060633887, 9411364416
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें