उत्तराखंड

दुःखद : पौड़ी के द्वारीखाल में गुलदार का आतंक, बकरियां चरा रही महिला को बनाया शिकार

पौड़ी में गुलदार का खूनी आतंक! खेत में झपट्टा मारकर महिला को बनाया निवाला, इलाके में सनसनी

पौड़ी । देवभूमि में एक बार फिर आदमखोर गुलदार का कहर बरपा है। पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल ब्लॉक में रविवार शाम मौत बनकर बैठे गुलदार ने खेत में बकरियां चरा रही एक महिला को अपना निवाला बना लिया। गुलदार ने महिला पर ऐसा खूनी हमला बोला कि मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी और खौफ का माहौल है।

मामला ग्राम पंचायत जवाड़ के हलसी गांव का है। यहाँ 34 वर्षीय लता देवी पत्नी जयवीर सिंह रोज की तरह अपने घर के पास ही खेत में बकरियां चरा रही थीं। उन्हें इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि पास की झाड़ियों में उनकी मौत घात लगाए बैठी है। अचानक, झाड़ियों से निकलकर गुलदार ने लता देवी पर झपट्टा मार दिया। उनकी चीख सुनकर जब तक परिजन और गांव वाले लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचते, तब तक खूनी खेल खत्म हो चुका था।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

परिजनों ने जब लता देवी को देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनकी गर्दन पर गुलदार के पंजों और दांतों के गहरे घाव थे और वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थीं। यह खौफनाक मंजर देख हर किसी की रूह कांप उठी।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

एक दर्जन गांवों में दहशत, घरों में कैद हुए लोग

इस हमले के बाद जवाड़, बिस्ताना, कांडाखाल, बनाली, पल्ला, बिरमोली, और बड़ेथ समेत करीब एक दर्जन गांवों में गुलदार की दहशत फैल गई है। शाम ढलते ही लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए हैं। ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा और आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

प्रशासन में हड़कंप, मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएफओ आकाश गंगवार ने पुष्टि की है कि महिला की मौत गुलदार के हमले से ही हुई है। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों की टीम को तुरंत गांव में तैनात कर दिया गया है और वह स्वयं मौके का जायजा लेने पहुंच रहे हैं। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इलाके में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top