धनाऊ मल्ला के पंचायत भवन में हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का हुआ आयोजन,
तो राजकीय पशु चिकित्सालय सचल पौड़ी ने पशुपालकों को योजनाओं की जानकारियां देने के साथ पशुओं के लिए दवाइयों का भी किया वितरण
धनाऊ मल्ला के पंचायत भवन में द हंस फाउंडेशन जनरल हॉस्पिटल सतपुली की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। हंस फाउंडेशन के ऑप्टोमेट्रिस्ट राजदीप नेगी तथा कोऑर्डिनेटर नीरज भंडारी ने बताया कि शिविर में 62 से अधिक लोगों की जांच कर आवश्यकता के अनुसार दवाइयां व चश्मे भी वितरित किए गए। इसके साथ ही नौ लोगों में मोतियाबिंद की शिकायत मिलने पर उन्हें ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। जिन्हें हंस फाउंडेशन के सतपुली चमोली सैण स्थित चिकित्सालय आने की सलाह दी गई।
इसके साथ ही पशुपालकों के लिए राजकीय पशु चिकित्सालय सचल पौड़ी द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल शर्मा के निर्देशन पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ एकता बिष्ट, फार्मेसी अधिकारी भजन सिंह नेगी तथा संजय कुमार मौर्य द्वारा लगभग 25 पशुपालकों को पशुओं से संबंधित रोगों के अनुसार निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
डा एकता बिष्ट ने बताया कि इसके साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे मौजूद पशुपालकों को पशुपालन विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारियां भी दी गई। तथा पशुओं पर लगने वाली आम बीमारियों तथा होने वाली समस्याओं के बचाव के लिए उन्हें जागरूक भी किया गया। जानकारी देते हुए आज मंगलवार को ग्राम पंचायत धनाऊ के प्रशासक व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रधान संगठन पौड़ी गढ़वाल कमल रावत ने बताया कि हंस फाउंडेशन की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले निशुल्क नेत्र जांच शिविर ग्रामीण क्षेत्र की जनता के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।
बताया कि गांव तक पहुंच रही हंस फाउंडेशन की स्वास्थ्य सेवाओं से ग्रामीणों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस मौके पर हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज तथा माता मंगला के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके द्वारा की जा रही की सेवा के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है।
इस मौके पर ग्रामीण शिव सिंह, फतेह सिंह, गणेशी देवी, मोहन, लता देवी, गजपाल, लीला देवी, अर्जुन, सुषमा देवी, सुरेश सिंह आदि ग्रामीणों की भी मौजूदगी रही।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें